विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

फेसबुक पर क्लासमेट ने डाले अश्लील संदेश, परेशान छात्रा ने घर से कूद कर दे दी जान

फेसबुक पर क्लासमेट ने डाले अश्लील संदेश, परेशान छात्रा ने घर से कूद कर दे दी जान
मुंबई: मुंबई में 14 वर्षीय एक लड़की ने सात मंजिला इमारत से कूद कर जान दी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुतबिक, लड़की के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने फेसबुक पर पहले उसका फर्जी अकाउंट बनाया और फिर कथित रूप से कुछ अश्लील संदेश पोस्ट किए, जिससे परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भेज दिया है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह लड़का उनकी बेटी का पीछा किया करता था और इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत भी कर रखी थी। खबर है कि इस शिकायत पर पुलिस ने उसे थाने बुलाया था और चेतावनी देकर छोड़ दिया था।

इस शिकायत से गुस्साए लड़के ने कथित रूप से लड़की के फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया और उस पर अश्लील संदेश पोस्ट किए। इन फेसबुक पोस्ट के बारे में पता चलने पर लड़की ने 20 अक्टूबर को मीरा रोड स्थित अपनी इमारत से कथित रूप से कूद कर जान दे दी। पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Facebook, Obscene Facebook Posts, Girl Commits Suicide, Girl Jumps Off Building, फेसबुक, फर्जी खाता, अश्लील संदेश, आत्महत्या, छेड़खानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com