विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2011

स्कूल परिसर में जहर खाकर दो छात्राओं ने की खुदकुशी

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के भुता क्षेत्र में हाईस्कूल की दो छात्राओं ने विद्यालय परिसर के अंदर जहर खा लिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छत्रपति बाल विद्या मंदिर के कक्षा 10 में पढ़ने वाली बंटी (16) और संध्या ने स्कूल परिसर के अंदर जहर खा लिया। सूत्रों के मुताबिक दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्कूल की शिक्षक वष्रा तोमर ने बताया कि स्कूल प्रशासन को इस घटना के बारे में तब पता लगा जब कुछ छात्रों ने दो लड़कियों के बेहोश होने के इत्तेला दी। मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बरेली, स्कूल, मृत्यु, छात्राएं