विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

शशिकला सांसद हैं कहीं भागी नहीं जा रहीं : सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

शशिकला सांसद हैं कहीं भागी नहीं जा रहीं : सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
शशिकला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: घरेलू कर्मचारी के यौन शोषण के मामले में आरोपों से घिरींं राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है.  कोर्ट ने शशिकला की गिरफ्तारी पर छह हफ्ते की रोक लगा दी है.

कोर्ट का कहना है कि तमिलनाडु सरकार गिरफ्तारी को लेकर इतनी उतावली क्यों है. यह मामला उतना नहीं, जितना दिखाई देता है. यह क्या काउंटर ब्लास्ट है.

साथ ही हाईकोर्ट को अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी पर जल्द सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने शशिकला की गिरफ़्तारी को लेकर दिखाई जा रही जल्दबाज़ी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह एक सांसद हैं, कहीं भागी नहीं जा रही हैं.

सांसद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि जब सांसद ने इस्तीफा देने से इनकार किया तो जयललिता ने उन्हें थप्पड़ मारा, इसी वजह से उन पर झूठे केस भी लगाए जा रहे हैं.

कुछ दिन पहले क्या सरकार मुझे बचाएगी? मुझे सुरक्षा की जरूरत है, मेरी जिंदगी को खतरा है' संसद में यह बात कहते हुए तमिलनाडु की सांसद शशिकला पुष्‍पा रो पड़ीं. तमिलनाडु की सीएम और एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता ने हाल में पार्टी की छवि गिराने के आरोप में उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शशिकला, राज्यसभा सांसद, जयललिता, सुप्रीम कोर्ट, Sasikala, RajyaSabha, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com