जयललिता ने अस्‍पताल जाने से कर दिया था इनकार, AIADMK के नेताओं ने की थी उनसे मुलाकात: शशिकला

जे. जयललिता ने 22 सितंबर, 2016 को अस्‍पताल जाने से इनकार कर दिया था जब वह वॉशरूम में गिर गई थीं.

जयललिता ने अस्‍पताल जाने से कर दिया था इनकार, AIADMK के नेताओं ने की थी उनसे मुलाकात: शशिकला

फाइल फोटो

खास बातें

  • जे. जयललिता ने 22 सितंबर, 2016 को अस्‍पताल जाने से इनकार कर दिया था
  • जयललिता की साथी शशिकला ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश के समक्ष किया ये खुलासा
  • ओ पन्नेरसेल्वम और एम थंबिदुरई ने अस्‍पताल में जयललिता से की थी मुलाकात
नई दिल्ली:

जे. जयललिता ने 22 सितंबर, 2016 को अस्‍पताल जाने से इनकार कर दिया था जब वह वॉशरूम में गिर गई थीं. यह खुलासा जयललिता की साथी वीके शशिकला ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री की मृत्यु की जांच करने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीश के समक्ष किया है.

शशिकला ने यह भी कहा है कि जयललिता को अस्पताल में चार बार वीडियोग्राफ किया गया था. उन्‍होंने कहा कि ओ पन्नेरसेल्वम और एम थंबिदुरई सहित एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी. जबकि दोनों नेताओं ने कहना था कि उन्हें अस्पताल में जयललित से तीन महीने तक अस्‍पताल में मिलने नहीं दिया गया. 

यह दस्तावेज हाईकोर्ट के पूर्व न्‍यायाधीश ने पूर्व मुख्‍यमंत्री की मृत्‍यु की जांच के दौरान पूछताछ के आधार पर मिले साक्ष्‍य न्यायाधीश अरुमुघस्वामी को सौंप दिए हैं. इस जांच के दौरान उन्‍होंने जयललिता के स्वास्थ्य और उपचार के बारे में प्रश्न पूछे थे. 

शशिकला को भ्रष्‍टाचार के मामले में चार साल की सजा हुई है. उन्‍होंने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान जयललिता होश में आ गई थीं और उन्‍होंने पूछा था कि उन्‍हें कहां ले जा रहा है. 

जयललिता की तबीयत 22 सितंबर को खराब हुई थी और उन्‍हें इसके बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com