यह ख़बर 28 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सरबजीत पाकिस्तानी जेल में ठीक-ठाक है : सुरजीत सिंह

खास बातें

  • पाकिस्तानी जेल में करीब 31 साल रहने के बाद आजाद हुए सुरजीत सिंह ने कहा है कि मौत की सजा का सामना कर रहे सरबजीत सिंह ठीक हैं और उम्मीद जताई कि वह भी जल्दी ही आजाद हो जाएंगे।
वाघा:

पाकिस्तानी जेल में करीब 31 साल रहने के बाद आजाद हुए भारतीय कैदी सुरजीत सिंह ने कहा है कि मौत की सजा का सामना कर रहे सरबजीत सिंह ठीक हैं और उम्मीद जताई कि वह भी जल्दी ही आजाद हो जाएंगे।

लाहौर की कोट लखपत जेल से गुरुवार सुबह रिहा हुए सुरजीत सिंह ने बताया कि वह और सरबजीत एक ही जेल में थे और 49 वर्षीय सरबजीत से हर सप्ताह मिलते थे। सुरजीत ने संवाददाताओं को बताया, वहां उन्हें कोई तकलीफ नहीं है। वह ठीक हैं। मैं उनसे हर सप्ताह मिलता था। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि वह भी जल्द ही रिहा हो जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुरजीत की जेल से रिहाई मंगलवार को इन खबरों के आने के बाद हुई, जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान सरबजीत सिंह को रिहा कर रहा है। लेकिन, बाद में पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने दरअसल सरबजीत नहीं, बल्कि सुरजीत की रिहाई का आदेश दिया है।