वाघा:
पाकिस्तानी जेल में करीब 31 साल रहने के बाद आजाद हुए भारतीय कैदी सुरजीत सिंह ने कहा है कि मौत की सजा का सामना कर रहे सरबजीत सिंह ठीक हैं और उम्मीद जताई कि वह भी जल्दी ही आजाद हो जाएंगे।
लाहौर की कोट लखपत जेल से गुरुवार सुबह रिहा हुए सुरजीत सिंह ने बताया कि वह और सरबजीत एक ही जेल में थे और 49 वर्षीय सरबजीत से हर सप्ताह मिलते थे। सुरजीत ने संवाददाताओं को बताया, वहां उन्हें कोई तकलीफ नहीं है। वह ठीक हैं। मैं उनसे हर सप्ताह मिलता था। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि वह भी जल्द ही रिहा हो जाएंगे।
सुरजीत की जेल से रिहाई मंगलवार को इन खबरों के आने के बाद हुई, जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान सरबजीत सिंह को रिहा कर रहा है। लेकिन, बाद में पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने दरअसल सरबजीत नहीं, बल्कि सुरजीत की रिहाई का आदेश दिया है।
लाहौर की कोट लखपत जेल से गुरुवार सुबह रिहा हुए सुरजीत सिंह ने बताया कि वह और सरबजीत एक ही जेल में थे और 49 वर्षीय सरबजीत से हर सप्ताह मिलते थे। सुरजीत ने संवाददाताओं को बताया, वहां उन्हें कोई तकलीफ नहीं है। वह ठीक हैं। मैं उनसे हर सप्ताह मिलता था। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि वह भी जल्द ही रिहा हो जाएंगे।
सुरजीत की जेल से रिहाई मंगलवार को इन खबरों के आने के बाद हुई, जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान सरबजीत सिंह को रिहा कर रहा है। लेकिन, बाद में पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने दरअसल सरबजीत नहीं, बल्कि सुरजीत की रिहाई का आदेश दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय कैदी, पाकिस्तान जेल से रिहा हुए सुरजीत, Sarabjit Singh, Surjeet Singh, Wagah Border, Sarabjeet Singh