गीतकार संतोष आनंद के बेटे संकल्प आनंद और उनकी पत्नी की आत्महत्या के मामले में 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मथुरा के कोसी थाने में इन लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है उनमें संकल्प के कई विभागीय अधिकारियों का नाम भी शामिल है।
संकल्प के परिवार वालों का कहना है कि संकल्प पर हाल में आवंटित की गयी 250 करोड़ रुपये के विकास निधि से धोखाधड़ी करने के लिए ‘उसके वरिष्ठ अधिकारी दबाव’ डाल रहे थे, जिसका जिक्र संकल्प ने अपने सुसाइट नोट में भी किया है।
संकल्प के रिश्तेदार यथार्थ शर्मा ने कहा, वह बहुत सादा जीवन जी रहा था और कभी ऐसे संकेत नहीं दिए कि वह किसी तरह के दबाव में है, लेकिन उसके सुसाइड नोट से लगता है कि वह कुछ अवैध करने के लिए बहुत ज्यादा दबाव में था।
(इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं