विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2012

ऑनर किलिंग : भाइयों ने बहन को गोली मारकर ली जान

यूपी के संभल में एक भाई ने अपनी मर्जी से शादी करने वाली बहन की गोली मारकर हत्या कर दी है। दोनों भाई वारदात के बाद से फरार हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में एक बार फिर झूठी शान के नाम पर कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला संभल के महमूद खां सराय का है, जहां दो भाइयों ने अपनी मर्जी से शादी करने के लिए बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, यहां रूबी और ताहिर एक साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। लड़की के परिजन इस शादी से नाराज चल रहे थे। रविवार को बदला लेने के लिए रूबी के भाई ने रूबी और ताहिर को किसी बहाने से मिलने के लिए बुलाया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस घटना में ताहिर ने तो किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन रूबी की मौत हो गई।

घटना को अंजाम देकर रूबी के दो भाई नासिर और जाकिर फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी कुछ ऐसी ही वारदात में आरोपियों ने अब्दुल हकीम की हत्या कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sambhal Honour Killing, Brothers Killed His Sister, Firing On Sister, संभल में ऑनर किलिंग, भाइयों ने ली बहन की जान, बहन पर गोली चलाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com