विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

यूपी : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में सपा ने भाजपा को दी पटखनी

यूपी : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में सपा ने भाजपा को दी पटखनी
लखनऊ/वाराणसी: उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जोरदार पटखनी दी है।

सपा की प्रत्याशी अपराजिता ने भाजपा प्रत्याशी को 30-17 के अंतर से हराया। एक वोट अवैध घोषित किया गया। तीन बजे मतगणना शुरू होते ही अपराजिता ने बढ़त बना ली और कुछ मिनटों में ही परिणाम सामने आ गया।

अपराजिता के पक्ष में 30 सदस्यों ने वोटिंग की, जबकि भाजपा के अमित सोनकर को 17 मत मिले। बनारस में कुल 48 जिला पंचायत सदस्य हैं।

दरअसल, गुरुवार को भारी गहमागहमी के बीच हुए मतदान में जिला पंचायत सदस्यों ने तेजी दिखाई और मात्र एक घंटे 55 मिनट में 33 वोट पड़ गए। बाद में यह आंकड़ा 45 पहुंच गया। तीन बजे तक सभी सदस्यों ने मतदान कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र, समाजवादी पार्टी, सपा, बीजेपी, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव, Varanasi, PM Modi's Constituency, Samajwadi Party, SP, BJP, Zila Panchayat Chunav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com