विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

मोदी अपनी मर्जी से चला रहे हैं विदेश मंत्रालय: सलमान खुर्शीद

मोदी अपनी मर्जी से चला रहे हैं विदेश मंत्रालय: सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)
फरुखाबाद: पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश मंत्रालय को अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं। इसलिए, विदेश मंत्रालय को स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी नहीं है।

खुर्शीद ने कहा, 'विदेश मंत्रालय को स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इसे अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं और इसी कारण भारत की विदेश नीति प्रभावी ढंग से सकारात्मक परिणाम नहीं दे पा रही है।' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति इसीलिए पूरी तरह असफल रही है क्योंकि वह इसका श्रेय खुद लेने में विश्वास रखते हैं ।

खुर्शीद ने कहा कि विपक्ष को विश्वास में लिए बिना आधे-अधूरे मन से किसी भी देश की विदेश नीति सफल नहीं होती। उन्होंने इस बारे में उल्लेख किया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विदेश मंत्री के रूप में पाकिस्तान आदि देशों की यात्रा करते हुए विपक्ष को अपने साथ लेकर सफल विदेश नीति बनायी थी।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि सरकार लोकतांत्रिक सिद्धांतों की अवेहलना करके चलायी जा रही है और विपक्ष को विश्वास में न लेना उनकी सबसे बड़ी भूल है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि जहां तक पाकिस्तान का प्रश्न है, पाकिस्तान से भारत को एक नहीं अनेक बार 'धोखे' का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि केवल सामरिक सोच लेकर ही पाकिस्तान से नहीं निपटा जा सकता क्योंकि पाकिस्तान भारत की चिंताओं और समस्याओं को समझने और दूर करने के प्रति कभी भी ईमानदार नहीं रहा। ललित मोदी मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर लगे आरोपों के बारे में खुर्शीद ने कहा कि भले ही विदेश मंत्री किसी मुददे पर आलोचनाओं का विषय बनी हुई हों पर इससे उनकी योग्यता और दक्षता को नकारा नहीं जा सकता।

बिहार की चुनावी राजनीति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुर्शीद ने कहा कि जनता दल और एनडीए के मुकाबले भले ही कांग्रेस का जनाधार छोटा हो, फिर भी आसन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अच्छी सफलता मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खुर्शीद, नरेंद्र मोदी, Narendra Mod, Salman Khurshid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com