
अपनी ट्ववीट्स से सुर्खियों में रहने वाले फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान ने भी अपने ट्विटर वॉल पर पूर्व राष्ट्रपति और मिसाईल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया। सलमान खान ने लिखा है, 'मुझे कभी कलाम साहब से मिलने को मौका नहीं मिला लेकिन मैं हमेशा कलाम साहब से बेहद प्यार और उनकी इज्ज़त करता था।
एक साइंटिस्ट और राष्ट्रपति के तौर पर वो आने वाले कई पीढ़ियों के भारतीयों के लिए एक सच्चे प्रेरणस्रोत थे।
डॉ कलाम एक अद्भुत शिक्षक थे और अपनी अंतिम ट्वीट में उन्होंने कहा था कि वे शिलॉन्ग स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जा रहे हैं। वे एक साइंटिस्ट थे, हैं और रहेंगे..उनकी दी हुई शिक्षा हमेशा हमारे साथ रहेगी।
जब आपका दिल कहता कि आपको किसी से मिलना चाहिए तो देर न करें, मैं हमेशा कलाम साहब से मिलना चाहता और इसके लिए मुझे कोशिश करनी चाहिए थी। नुकसान मेरा हुआ है..ये मेरा दुर्भाग्य है।
सलमान खान ने डॉ कलाम द्वारा किए गए ट्वीट्स भी शेयर किए, जिसमें डॉ कलाम ने लिखा था हमें कुछ बड़ा होने का इंतज़ार नहीं करना चाहिए, बल्कि जो हमारे पास है उससे शुरु कर देना चाहिए।
मैं और पूरा भारत कलाम साहब को मिस करेंगे।
कलाम साहब न सिर्फ़ एक अद्भुत टीचर थे बल्कि स्टूडेंट भी, हाल ही में वे अपने टीचर से भी मिले...
सलमान ने डॉ कलाम द्वारा किया अंतिम ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने अंतिम यात्रा का ज़िक्र किया था...और कहा मैं उन्हें सैल्यूट करता हूँ।
एक साइंटिस्ट और राष्ट्रपति के तौर पर वो आने वाले कई पीढ़ियों के भारतीयों के लिए एक सच्चे प्रेरणस्रोत थे।
I will miss Kalam saab . India will miss him . https://t.co/dAq8FMcnVL
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 27, 2015
डॉ कलाम एक अद्भुत शिक्षक थे और अपनी अंतिम ट्वीट में उन्होंने कहा था कि वे शिलॉन्ग स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जा रहे हैं। वे एक साइंटिस्ट थे, हैं और रहेंगे..उनकी दी हुई शिक्षा हमेशा हमारे साथ रहेगी।
जब आपका दिल कहता कि आपको किसी से मिलना चाहिए तो देर न करें, मैं हमेशा कलाम साहब से मिलना चाहता और इसके लिए मुझे कोशिश करनी चाहिए थी। नुकसान मेरा हुआ है..ये मेरा दुर्भाग्य है।
when ur heart says you should meet someone, don't delay. i always wanted to meet Kalam saab and i should have made the effort . my loss .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 27, 2015
सलमान खान ने डॉ कलाम द्वारा किए गए ट्वीट्स भी शेयर किए, जिसमें डॉ कलाम ने लिखा था हमें कुछ बड़ा होने का इंतज़ार नहीं करना चाहिए, बल्कि जो हमारे पास है उससे शुरु कर देना चाहिए।
मैं और पूरा भारत कलाम साहब को मिस करेंगे।
कलाम साहब न सिर्फ़ एक अद्भुत टीचर थे बल्कि स्टूडेंट भी, हाल ही में वे अपने टीचर से भी मिले...
Kalam saab was an amazing teacher and also an amazing student . Yeh dekho . https://t.co/dJvMBuz9F7
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 27, 2015
सलमान ने डॉ कलाम द्वारा किया अंतिम ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने अंतिम यात्रा का ज़िक्र किया था...और कहा मैं उन्हें सैल्यूट करता हूँ।
his last tweet . i salute him . https://t.co/UiTeUJeEbh
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 27, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं