यह ख़बर 06 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सत्य साईंबाबा की हालत स्थिर

खास बातें

  • श्री सत्य साईंबाबा की हालत में सुधार आ रहा है लेकिन उन्हें लगातार जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
पुट्टपर्ती:

फेफड़े और सीने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए श्री सत्य साईंबाबा की हालत में सुधार आ रहा है लेकिन उन्हें लगातार जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। श्री सत्य साईं इंस्टिट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंसेज के निदेशक एएन सैफया द्वारा सुबह जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, श्री सत्य साईबाबा की हालत कल की तरह ही स्थिर है। उनके गुर्दों की कार्यप्रणाली में सुधार के संकेत हैं लेकिन वह अब भी डाइलेसिज पर हैं। सत्य साईंबाबा को अस्पताल में भर्ती हुए आज दस दिन हो गए। बुलेटिन में कहा गया, श्वसन प्रणाली में मदद के लिए उन्हें लगातार वेंटीलेटर पर रखा जा रहा है। रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य मानक संतोषजनक हैं। उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार नजर रखे हुए है। श्री सत्य साईंबाबा को फेफड़े और सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद 28 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com