विज्ञापन
This Article is From May 24, 2013

संसद में कामकाज बाधित होने से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व्यथित

संसद में कामकाज बाधित होने से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व्यथित
शिमला: संसद एवं विधानसभाओं में कामकाज में लगातार बाधा पड़ने से विधायी कामकाज के प्रभावित होने का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राजनीतिक दलों से इस समस्या का समाधान निकालने को कहा है।

राष्ट्रपति ने शिमला में कहा, जब मैं देखता हूं कि संसदीय और राज्य विधानसभा के कामकाज में बाधा आती है और कामकाज नहीं होता है, तो मैं दुखी होता हूं।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि आजकल हम पाते हैं कि 'डी' से शुरू होने वाले तीन शब्दों - डिबेट (चर्चा), डिसेंट (मतभेद) और डिसीजन (निर्णय) में अब चोरी छिपे एक नया 'डी' डिसरप्शन (बाधा) जुड़ गया है।

उन्होंने कहा, मैं पाता हूं कि संसदीय लोकतंत्र में राजनीतिक विज्ञान में बाधा का कोई स्थान नहीं है। बार-बार बाधा का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इससे उपयुक्त ढंग से चर्चा प्रभावित होती है और वित्त विधेयक पर चर्चा देश के लिए महत्वपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संसदीय कार्यवाही, संसद हंगामा, President Pranab Mukherjee, Parliament Disruptions