विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

आपत्तिजनक सीडी कांड में फंसे संदीप कुमार को आम आदमी पार्टी ने निलंबित किया

आपत्तिजनक सीडी कांड में फंसे संदीप कुमार को आम आदमी पार्टी ने निलंबित किया
संदीप कुमार को आपत्तिजनक सीडी के मामले में निलंबित किया गया
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सेक्स सीडी काण्ड में फंसे अपने पूर्व मंत्री और सुल्तानपुर माजरा से अपने विधायक संदीप कुमार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. शनिवार सुबह हुई पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली राजनीतिक मामलों की समिति ने यह फैसला लिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक संदीप कुमार के आचरण से पार्टी की छवि पर असर पड़ा और पार्टी को शर्मिंदगी हुई इसलिये पार्टी से निलंबित करने के अलावा पार्टी के पास कोई विकल्प नहीं बचा था.

हालांकि केजरीवाल सरकार से महिला-बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को बुधवार को ही निकाल दिया था लेकिन केजरीवाल ने अपने वीडियो सन्देश में इशारा किया था कि सरकार के स्तर पर कार्रवाई के बाद पार्टी के स्तर पर भी कार्रवाई होगी. संदीप कुमार की एक कथित सीडी न्यूज़ चैनलों के पास आई थी जिसमे वो दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दिए थे. हालांकि संदीप कुमार ने दावा किया था कि सीडी में दिख रहे शख्स वह नहीं कोई और है जिसकी जांच होनी चाहिए. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संदीप कुमार, आम आदमी पार्टी, सेक्स सीडी, अरविंद केजरीवाल, Sandeep Kumar, Aam Aadmi Party, Sex CD, Arvind Kejriwal