विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2014

सचिन तेंदुलकर ने कहा, आईआईटी दिल्ली से जमीन नहीं मांगी

सचिन तेंदुलकर ने कहा, आईआईटी दिल्ली से जमीन नहीं मांगी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

क्रिकेट दिग्गज और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट अकादमी खोलने की योजना और इसके लिए आईआईटी, दिल्ली से जमीन मांगने की बात से रविवार को इनकार कर दिया और कहा कि इस तरह की खबरों से वह स्तब्ध हैं।

तेंदुलकर ने सोशल वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, 'मैं इस प्रकार की खबरें देखकर स्तब्ध हूं कि मैंने आईआईटी दिल्ली से अपनी अकादमी खोलने के लिए जमीन मांगी।' तेंदुलकर के मुताबिक, न ही उन्होंने किसी प्रकार की अकादमी खोलने की योजना बनाई है और न ही जमीन की ही मांग की।

तेंदुलकर की तरफ से यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में है, जब मीडिया में रिपोर्ट आई कि आईआईटी-दिल्ली के निदेशक रघुनाथ के. सेवगांवकर ने इसलिए अपना पद छोड़ दिया, क्योंकि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उनपर दबाव बनाया था कि तेंदुलकर को एक क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए आईआईटी की जमीन दे दी जाए।

तेंदुलकर ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि बेहतर होता कि अगर इस तरह की खबर छापने से पहले तथ्यों का पता लगाया जाता।

इससे पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेवगांवकर पर संस्था के पूर्व प्रोफेसर और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को 1972 से 1991 के बीच के बकाया वेतन भुगतान के तौर पर 70 लाख रुपये देने का भी दबाव था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट अकादमी, आईआईटी दिल्ली, प्रोफेसर आरके शिवगांवकर, शिवगांवकर का इस्तीफा, IIT Delhi, Sachin Tendulkar, Professor RK Shivgaonkar, Shivgaonkar Resigns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com