विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2020

मुम्बई एयरपोर्ट पर  6 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन जप्त, DRI ने की कार्रवाई

आरोपी  43 साल की मलावी की एलेना कासलतिरा है जो दुबई के रास्ते एडिड अबाबा से भारत आ रही थी.

मुम्बई एयरपोर्ट पर  6 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन जप्त, DRI ने की कार्रवाई
मुम्बई एयरपोर्ट पर  6 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन जप्त
मुंबई:

बॉलीवुड में जारी ड्रग्स रैकेट की जांच के बीच आज मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर  6 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन जप्त की गयी.डीआरआई की मुंबई जोनल यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोकीन बरामद किया.आरोपी  43 साल की मलावी की एलेना कासलतिरा है जो दुबई के रास्ते एडिड अबाबा से भारत आ रही थी.सूचना के आधार पर  सोमवार को एयरपोर्ट पर जब उसका समान चेक किया गया तो ट्रॉली बैग में एक कैविटी बनी हुई थी जिसमें से दो पैकेट बरामद किये गए. 

जप्त किए गए प्रत्येक पैकेट में 500 ग्राम कोकीन था. डीआरआई के मुताबिक  जब्त  1000 ग्राम कोकीन की कीमत  6 करोड़ रुपये है.आरोपी को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे 7 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com