
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
राज्यसभा में मंगलवार को अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) व तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों ने जोरदार हंगामा करते हुए व्यवधान उत्पन्न किया, जिसके कारण सभापति ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी. अन्नाद्रमुक व तेदेपा सदस्यों ने सदन में नारेबाजी की व तख्तियां दिखाईं.
सभापति एम.वेकैंया नायडू ने विरोध कर रहे सदस्यों से कहा कि वह 'सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार हैं,' लेकिन शोरगुल और विरोध प्रदर्शन जारी रहा.
हंगामा न रुकता देख नायडू ने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया. इससे पहले संसद के ऊपरी सदन के लिए फिर से निर्वाचित हुए 18 सदस्यों समेत नव-निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली.
नायडू ने नए सदस्यों से सदन के शिष्टाचार, प्रक्रियाओं व आचरण से जुड़े नियमों की जानकारी हासिल करने को कहा.
सभापति एम.वेकैंया नायडू ने विरोध कर रहे सदस्यों से कहा कि वह 'सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार हैं,' लेकिन शोरगुल और विरोध प्रदर्शन जारी रहा.
हंगामा न रुकता देख नायडू ने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया. इससे पहले संसद के ऊपरी सदन के लिए फिर से निर्वाचित हुए 18 सदस्यों समेत नव-निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली.
नायडू ने नए सदस्यों से सदन के शिष्टाचार, प्रक्रियाओं व आचरण से जुड़े नियमों की जानकारी हासिल करने को कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं