विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

RSS की बैठक 15 मार्च से शुरू, दिल्ली हिंसा और CAA के खिलाफ प्रदर्शन जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था की 15 मार्च से शुरू होने वाली तीन दिवसीय वार्षिक बैठक की कार्यवाही में दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना है.

RSS की बैठक 15 मार्च से शुरू, दिल्ली हिंसा और CAA के खिलाफ प्रदर्शन जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना
RSS की तीन दिवसीय बैठक बेंगलुरु में होगी. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
15 मार्च से शुरू हो रही RSS की बैठक
तीन दिवसीय होगी RSS की यह मीटिंग
दिल्ली हिंसा और CAA प्रदर्शन पर चर्चा!
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था की 15 मार्च से शुरू होने वाली तीन दिवसीय वार्षिक बैठक की कार्यवाही में दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक बेंगलुरु में 15-17 मार्च को होगी. प्रतिनिधि सभा संघ की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है जो निर्णय लेने और भविष्य की कार्रवाई पर फैसला लेने के लिए साल में एक बार बैठक करती है. संघ से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) और पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के इस अहम बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है. संघ के एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि दिल्ली में हालिया हिंसा, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन समेत कई मुद्दों पर बौद्धिक सत्र के दौरान चर्चा होने की संभावना है.

दिल्ली में हुई हिंसा से नाराज अभिनेत्री ने बीजेपी छोड़ने का किया ऐलान, भेजा इस्तीफा

पदाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में संघ की दिल्ली इकाई को हिंसा पर विस्तृत जानकारी के साथ आने के लिए कहा जा सकता है. वार्षिक बैठक में संघ को अनछुए इलाकों में पहुंच बनाने और लोगों से संपर्क कायम करने के तरीकों पर भी चर्चा होगी. संघ ने कहा कि बैठक में शाखाओं में सुधार और प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या में इजाफा समेत संघ के कार्य में विस्तार तथा उनके समेकन के लिए योजना पर भी चर्चा होगी. इसके अनुसार अलग-अलग इकाइयां आगामी वर्ष के लिए अपनी नयी कार्यप्रणाली एवं अनुभव को साझा करेंगी.

CAA और दिल्ली में हिंसा को लेकर ब्रिटेन में हुआ विरोध प्रदर्शन, कहा- अगर विश्व कोई कदम नहीं उठाता तो...

तीन दिवसीय बैठक के दौरान देशभर से 1,400 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित करेंगे. संघ ने कहा कि विभिन्न इलाकों में काम करने वाले स्वयंसेवक और विभिन्न संगठनों के जरिए समाज के कई वर्गों को अपने अनुभव साझा करने और राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया है. राष्ट्र सेविका समिति से महिला प्रतिनिधियों को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. बैठक का संचालन संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी (Bhaiyyaji Joshi) आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की मौजूदगी में करेंगे.

VIDEO: 25 फरवरी को दिल्ली के हिंसाग्रस्त शिव विहार में लड़के पर किया गया था तेजाब से हमला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com