शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, पटना में होने जा रही RSS की बैठक पर तेजस्वी का नीतीश पर तंज, अब तक की 5 बड़ी खबरें

शेयर बाजार आज फिर से औधें मुंह गिर गया है. आज शेयर बाजार खुलते ही सेसेंक्स 1200 अंक नीचे चल गया. 14 फरवरी से बिहार में आरएसएस की कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पटना पहुंच गए हैं. शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की मां ने कहा है कि अगर उनका दूसरा बेटा होता तो वो उसे भी सेना में ही भेजती.

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, पटना में होने जा रही RSS की बैठक पर तेजस्वी का नीतीश पर तंज, अब तक की 5 बड़ी खबरें

नई दिल्ली:

शेयर बाजार आज फिर से औधें मुंह गिर गया है. आज शेयर बाजार खुलते ही सेसेंक्स 1200 अंक नीचे चल गया. 14 फरवरी से बिहार में आरएसएस की कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पटना पहुंच गए हैं. शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की मां ने कहा है कि अगर उनका दूसरा बेटा होता तो वो उसे भी सेना में ही भेजती. पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें.

शेयर बाजार में मंगलवार को भी भारी गिरावट, सेंसेक्स करीब 1200 अंक नीचे
औंधे मुंह गिरे शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 1200 अंक नीचे, निफ्टी 350 अंक लुढ़का
शेयर बाजार में मंगलवार को भी भारी गिरावट का दौर सुबह सुबह दिखाई दिया. सेंसेक्स करीब 1200 अंक नीचे खुला तो निफ्टी भी 350 से ज्यादा अंक नीचे कारोबार कर रहा था. बता दें कि सेंसेक्स 800 अंकों की गिरावट के साथ खुला था. 

14 फरवरी से बिहार में RSS कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- 'संघ मुक्त भारत' का क्या हुआ
14 फरवरी से बिहार में RSS कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- 'संघ मुक्त भारत' का क्या हुआ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारिणी की दो दिवसीय  बैठक 14-15  को पटना में होगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत इस बैठक में सोमवार को हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं. ये बैठक पटना में संघ कार्यालय में आयोजित की गयी है. 

शहीद कैप्टन कपिल कुंडु की मां ने कहा, यदि दूसरा बेटा होता तो उसे भी सेना में भेजती
शहीद कैप्टन कपिल कुंडु की मां ने कहा, यदि दूसरा बेटा होता तो उसे भी सेना में भेजती
जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद कैप्टन कपिल कुंडु की मां ने कहा कि बेटे को खोकर वह बहुत दुखी हैं, लेकिन यदि उनका एक और बेटा होता तो उसे भी वह सेना में भेजतीं. 

'कुछ ऐसे' फिर से निकला खोए उन्मुक्त का चांद !
'कुछ ऐसे' फिर से निकला खोए उन्मुक्त का चांद !
हाल ही में भारतीय टीम ने जैसे ही अंडर-19 विश्व कप जीता, तो उसके बाद से कुछ क्रिकेट पंडितों ने वर्तमान जूनियर कप्तान पृथ्वी शॉ की तुलना साल 2012 के कप्तान उन्मुक्त चंद से करनी शुरू कर दी.

अक्षय कुमार की फिल्म Gold का टीजर हुआ OUT, स्वतंत्रता दिवस पर होगी रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म Gold का टीजर हुआ OUT, स्वतंत्रता दिवस पर होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की इस साल बैक टू बैक फिल्में आने को तैयार है. इसी महीने 9 फरवरी को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पैडमैन' रिलीज होने वाली है. तो वहीं उन्होंने सोमवार को अपनी नई फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com