विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

गंदगी हम करें और सफाई सरकार पर छोड़ें, यह ठीक नहीं : मोहन भागवत

गंदगी हम करें और सफाई सरकार पर छोड़ें, यह ठीक नहीं : मोहन भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत की फाइल फोटो
मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सफाई के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और उसे केवल सरकार पर नहीं छोड़ देना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भागवत ब्रज, मेरठ एवं उत्तराखंड प्रांतों के तकरीबन साढ़े तीन सौ स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने स्वच्छता की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि गंदगी हम फैलाएं और सफाई की जिम्मेदारी सरकार पर डालें, यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले हम भगवान के भरोसे रहते थे, लेकिन अब सरकार के भरोसे रहते हैं।

भागवत ने कहा कि यह प्रवृत्ति ठीक नहीं, अब इसे त्याग कर खुद आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले लोग हर काम भगवान पर छोड़ देते थे, लेकिन अब वही जिम्मेदारी लोग सरकार पर छोड़ने लगे हैं। वे हर समस्या का निदान सरकार से ही चाहते हैं।

उन्होंने महात्मा गांधी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर इन महापुरुषों ने आगे बढ़कर समाज को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए तैयार न किया होता, तो हम आज स्वतंत्र भारत में सांस नहीं ले रहे होते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरएसएस, मोहन भागवत, सरकार, मोहन भागवत का बयान, RSS, Mohan Bahgwat, Government, Mohan Bahgwat On Clean India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com