विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2012

चुनाव आयोग ने की झारखंड में राज्यसभा चुनाव रद्द करने की सिफारिश

नई दिल्ली: झारखंड में राज्यसभा का चुनाव निरस्त करने के लिए चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से सिफारिश की है। शुक्रवार को चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले आयकर विभाग ने 2.15 करोड़ रुपए बरामद हुए थे जिसके बाद विधायकों की खरीद−फरोख्त की आंशका के चलते चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया है।

माना जा रहा है कि अब झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया नए सिरे से होगी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने चुनाव आयोग से मिलकर विधायकों की खरीद−फरोख्त का आरोप लगाते हुए चुनाव निरस्त करने की मांग की थी। बीजेपी के यशवंत सिन्हा ने झारखंड जाकर कहा कि आयोग को चुनाव रद्द करने चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com