केंद्रीय मंत्री कठेरिया के बयान पर संसद में हंगामा, कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

केंद्रीय मंत्री कठेरिया के बयान पर संसद में हंगामा, कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

रामशंकर कठेरिया....

नई दिल्ली:

लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को आगरा में केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया के कथित भड़काऊ भाषण पर विपक्ष के हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न् 12.20 बजे स्थगित की गई। अपराह्न् 12.30 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई।

शोकसभा के दौरान दिया था भड़काऊ भाषण
गौरतलब है कि आगरा से सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री कठेरिया ने आगरा में एक शोकसभा के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। शोकसभा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता अरुण माहौर की याद में रखी गई थी, जिनकी गुरुवार को आगरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई।कठेरिया ने शोकसभा में कहा था, 'हमें हिंदू समुदाय के खिलाफ रची जा रही साजिश के प्रति सजग रहना होगा और स्वयं को मजबूत करना होगा।' उस शोकसभा में फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बाबू लाल भी मौजूद थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com