नई दिल्ली:
भारत में अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर इस्तीफा देने जा रहे हैं। एनडीटीवी से खास बातचीत में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि वह पारिवारिक वजहों से वाशिंगटन लौटना चाहते हैं लेकिन माना जा रहा है कि वे अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाने के इरादे से लौट रहे हैं। रोमर ने भी कहा है कि अगर ओबामा उनसे कहेंगे तो वो उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे। टिमोथी रोमर पिछले दो सालों से भारत में हैं और इस दौरान भारत और अमेरिका एक दूसरे के काफी करीब आए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी राजदूत, एनडीटीवी, टिमोथी रोमर