कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने हरियाणा में विवादास्पद जमीन सौदे को लेकर पूछे गए एक सवाल पर रिपोर्टर पर भड़क गए। उन्होंने रिपोर्टर से बदलसलूकी करते हुए माइक को जोर से झटक दिया।
दरअसल वाड्रा मीडिया से बात कर रहे थे। इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे हरियाणा में उनके विवादित ज़मीन सौदों से जुड़ा सवाल पूछा, जिसे सुनते ही रॉबर्ट वाड्रा पत्रकार पर भड़क गए और एक न्यूज़ एजेंसी का माइक झटककर चलते बने।
हरियाणा में बीजेपी की सरकार आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सरकार रॉबर्ट वाड्रा के ज़मीन सौदों की जल्द ही जांच कराएगी। इसी जांच से जुड़े सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बदसलूकी की।
इस पूरे मामले पर रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों ने सफ़ाई दी है कि उन्होंने न्यूज़ एजेंसी का माइक नहीं देखा था। उन्हें लगा कि निजी फ़ोटोग्राफ़र ने सवाल पूछा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं