विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

बिहार के सारण जिले में लूट के दौरान डकैतों ने 4 लोगों को गोली मारी

बिहार के सारण जिले में लूट के दौरान डकैतों ने 4 लोगों को गोली मारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
छपरा: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में डकैतों ने एक घर में जमकर लूटपाट की और विरोध करने पर चार लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात 15-20 की संख्या में डकैतों ने हसनपुरा गांव निवासी मोहम्मद खलिक अंसारी के घर पर धावा बोल दिया. इन सबों ने घर की छत के सहारे घर में प्रवेश किया और लूटपाट शुरू कर दी. डकैतों ने अटैची, ट्रंक और आलमीरा तोड़कर गहने, नकदी और अन्य सामानों समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. इस दौरान, विरोध करने पर डकैतों ने चार लोगों को गोली मार दी और फरार हो गए.

गड़खा के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छोपमारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, सारण, डकैती, लूटेरों ने मारी गोली, Bihar, Saran, Dacoity
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com