विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

बिहार में सीट बंटवारे पर एनडीए में तकरार? RLSP ने BJP को 102 सीटों पर लड़ने की नसीहत दी

बिहार में सीट बंटवारे पर एनडीए में तकरार? RLSP ने BJP को 102 सीटों पर लड़ने की नसीहत दी
पटना: बिहार में चुनाव के नज़दीक आते ही राजनीतिक दलों में उठापटक शुरू हो गई है। सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है।

हाजीपुर की एक सभा में कुशवाहा ने बीजेपी को 102 सीटों पर ही चुनाव लड़ने की नसीहत दी है। इससे पहले जेडीयू के साथ गठबंधन में भी बीजेपी 102 सीटों पर ही लड़ते आई है। साथ ही कुशवाहा ने अपनी पार्टी के लिए 67 सीटों की मांग की है। हालांकि बीजेपी आरएलएसपी को इतनी सीटें देने के पक्ष में नहीं है।

इससे पहले एलजेपी के सांसद चिराग पासवान ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला करने की मांग की थी। ऐसे में आनेवाले दिनों में बिहार में एनडीए की राह मुश्किल हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बीजेपी, उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, एनडीए, एलजेपी, Bihar Assembly Polls 2015, BJP, Upendra Kushwaha, NDA, LJP