बिहार के जहानाबाद में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की एक महिला नेता की पिटाई का मामला आज बिहार विधानसभा में उठा। आरजेडी विधायकों ने विधानसभा के भीतर और बाहर इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरजेडी की महिला नेता को लोगों ने दो युवकों के अपहरण और फिर उनकी कथित हत्या को लेकर पीटा। पुलिस के मुताबिक लापता युवकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों युवक जमीन खरीदने के लिए पांच लाख रुपये लेकर जहानाबाद आए थे।
इसके बाद आरजेडी नेता संगीता शर्मा ने कथित तौर पर अपने एक साथी के साथ मिलकर दोनों युवकों को अगवा कर लिया। परिजनों का यह आरोप भी है कि दोनों युवकों की हत्या कर दी गई है। पुलिस की ओर से मामले की जांच को तेज कर दिया गया है और लापता युवकों की तलाश तेज कर दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं