राहुल गांधी के 'डंडे वाले बय़ान' पर सियासी घमासान जारी है, इस बयान पर बीजेपी जहां आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है तो वहीं कांग्रेस के मित्र दल उन्हें सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को नसीहत दी, साथ ही कांग्रेस का बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव परिणामों का इंतजार करना चाहिए. सभी जानते हैं कि झारखंड में किसे डंडे का सामना करना पड़ा था. लोगों को हरियाणा में भी कांग्रेस से अच्छे परिणामों की उम्मीद नहीं थी. हालांकि तेजस्वी ने नसीहत देते हुए कहा कि हमें डंडे और लाठी जैसे बयान देने बचना चाहिए और इसके बजाय कलम की बात करनी चाहिए.
नीतीश कुमार ने अमित शाह के साथ मिलकर दिल्ली में किया चुनाव प्रचार तो तेजस्वी यादव ने कही ये बात...
RJD's Tejashwi Yadav on Rahul Gandhi: We should wait till poll results. Everyone knows who had to face 'danda' in Jharkhand. People did not expect good results for Congress in Haryana also.We should refrain from making such statements like danda&lathi, talk about 'kalam' instead. pic.twitter.com/916pG6LPLD
— ANI (@ANI) February 7, 2020
बता दें कि झाखंड में कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस समर्थित गठबंधन की ही सरकार भी बनी थी. इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि तमाम चुनावी सर्वेक्षणों में उन्हें काफी पीछे बताया गया था. ऐसे में तेजस्वी ने राहुल गांधी को नसीहत तो जरूर दी लेकिन कांग्रेस का बचाव भी किया.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेरोजगारी मुद्दे पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था, ''ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.'
Video: झारखंड के नए मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह में दिखी विपक्ष की एकता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं