विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

खुलासा : पिता के साथ प्रेमी ने मिलकर की थी तलाकशुदा महिला की हत्या

खुलासा : पिता के साथ प्रेमी ने मिलकर की थी तलाकशुदा महिला की हत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने नौ दिसंबर को बुनकर कॉलोनी निवासी तलाकशुदा महिला संजीदा की हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बाप-बेटे की नीयत संजीदा को उसके पूर्व पति से मिले पैसों को देखकर खराब हो गई थी। इसीलिए दोनों ने मिलकर संजीदा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर संजीदा के 60,000 रुपये भी बरामद कर लिए, जबकि पांच हजार रुपये आरोपी ने खर्च कर दिए।

प्रेमी का आरोपी पिता फरार
प्रेमी का आरोपी पिता फरार है। एसपी शिव प्रसाद उपाध्याय ने संजीदा हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बुनकर कॉलोनी निवासी मुहम्मद राशिद की लड़की संजीदा खातून का अपने पति के साथ तलाक का मुकदमा चल रहा था। हत्यारोपी मुन्ना के मुताबिक, संजीदा का उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुन्ना संजीदा के साथ शादी करना चाहता था, पर उसके घरवाले इस रिश्ते की इजाजत नहीं दे रहे थे।

शादी के खिलाफ थे घरवाले
घरवाले शादी के खिलाफ थे, मगर संजीदा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। संजीदा को अपने पति से कुछ रुपये भी मिले थे। इसकी सूचना बाप-बेटे दोनों को थी। उनकी नीयत खराब हो चुकी थी। मुन्ना ने फोन कर संजीदा को घर बुलाया। वह 65,000 रुपये लेकर वह नौ दिसंबर की रात सामान के साथ मुन्ना के घर पहुंच गई थी। वह नौ दिसंबर की पूरा दिन उसके घर में ही रही। रात में मुन्ना ने पिता हम्माद के साथ मिलकर चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी और शव को कब्रिस्तान के बगल में फेंक दिया था। पुलिस आरोपी हम्माद की तलाश में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पिता, प्रेमी, तलाकशुदा महिला की हत्या, Husband, Lover, Divorced Woman's Murder