विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

बेटियों से 20 वर्षों तक कथित दुष्कर्म करने वाला पिता, सहयोगी मां गिरफ्तार

बेटियों से 20 वर्षों तक कथित दुष्कर्म करने वाला पिता, सहयोगी मां गिरफ्तार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बयाना थानाधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि अदालत ने पांच बेटियों से दुष्कर्म करने के गिरफ्तार आरोपी पिता बाबू लाल धाकड (65) और इसमें सहयोग देने वाली उसकी पत्नी शकुंतला (61) को आगामी 31 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भरतपुर-जयपुर: भरतपुर जिले के बयाना की एक अदालत ने अपनी पांच बेटियों के साथ सालों से दुष्कर्म करने के आरोपी पिता और इसमें सहयोग देने वाली मां को बुधवार को जेल भेज दिया।

बयाना थानाधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि अदालत ने पांच बेटियों से दुष्कर्म करने के गिरफ्तार आरोपी पिता बाबू लाल धाकड (65) और इसमें सहयोग देने वाली उसकी पत्नी शकुंतला (61) को आगामी 31 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडी से सेवानिवृत्त कर्मचारी बाबू लाल धाकड और उसकी पत्नी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

चौहान ने बताया कि आरोपी दम्पती की पांच बेटियों में से एक बेटी ने पिछले दिनों अपने पिता के खिलाफ पांच बहनों के साथ दुष्कर्म करने और मां के खिलाफ दुष्कर्म में सहयोग करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरंभिक जांच के बाद आरोपियों को कल गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा है कि नौवीं कक्षा में पढ़ने से लेकर विवाह होने तक पिता उसके और उसकी चार बहनों के साथ दुष्कर्म करता रहा और इसमें मां सहयोग देती थी।

उन्होंने बताया कि दो बेटियों की मां पीड़िता ने जब अपने पिता को अपनी तीन साल की बेटी के साथ अश्लील हरकते करते देखा तो थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, भरतपुर, बेटियों से बलात्कार, बलात्कारी बाप, बाबू लाल धाकड, Rajasthan, Bharatpur, Rape With Daughters, Rapist Father, Babu Lal Dhakad