विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

मेरठ में रेस्त्रां संचालक की दिनदहाड़े सरेआम हत्या

मेरठ में रेस्त्रां संचालक की दिनदहाड़े सरेआम हत्या
मेरठ: कुछ युवकों ने मंगलवार को मेरठ में एक रेस्त्रां संचालक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटना में मारे गए रेस्त्रां संचालक की शिनाख्त सुशील चौधरी (35) के रूप में की गई है। वह गंगानगर का निवासी है और वहीं डिवाइडर रोड पर रेस्त्रां है।

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर में हुई जब चौधरी अपने रेस्त्रां के बाहर सड़क किनारे कार सवार कुछ युवकों से बात कर रहा था। किसी बात को लेकर युवकों से उसका विवाद हो गया। इसी बीच कार सवार युवकों में से एक युवक ने कार की पिछली सीट से राइफल निकाली और सुशील चौधरी को गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर व उसके साथी युवक कार में सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह सारी घटना रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे हमलावरों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

बीजेपी व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया उससे साफ है कि राज्य में अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है। उन्होंने घटना में शामिल हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरठ, रेस्त्रां, गोली मारकर हत्या, पुलिस, सुशील चौधरी, Restaurant Owner Murder, Meerut, Police, Sushil Chaudhary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com