यह ख़बर 09 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर बेमियादी हड़ताल पर

खास बातें

  • इन डॉक्टरों ने वेतन, सुरक्षा और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन जब इनकी मांगों को खारिज कर दिया गया, तो ये हड़ताल पर चले गए।
नई दिल्ली:

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के करीब एक हजार रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि इन डॉक्टरों ने वेतन, सुरक्षा और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन जब इनकी मांगों को खारिज कर दिया गया, तो ये हड़ताल पर चले गए।

रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि उनके हॉस्टल में कई चीजों की कमी है, जिस पर पिछले कई सालों से ध्यान नहीं दिया गया है। कुछ डॉक्टरों ने यह भी बताया कि पिछले दो महीने से उन्हें सैलरी देर से मिली।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com