विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

अबुधाबी के राजकुमार से वार्ता के बाद पीएम मोदी ने कहा- सकारात्मक रही बातचीत

अबुधाबी के राजकुमार से वार्ता के बाद पीएम मोदी ने कहा- सकारात्मक रही बातचीत
गले मिलकर स्वागत करते हुए पीएम मोदी...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भारत के 'सबसे महत्वपूर्ण साझीदारों में से एक और दुनिया के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में करीबी दोस्त' कहा. अबुधाबी के राजकुमार और यूएई के सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के साथ वार्ता के बाद पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि उनकी बेहद सकारात्मक बातचीत हुई है और उनकी बातचीत खासतौर पर पिछली दो बैठकों में लिए गए विभिन्न फैसलों को लागू करने पर आधारित थी.

पीएम मोदी ने कहा, हमारे बीच ऊर्जा और निवेश समेत प्रमुख क्षेत्रों में अपने रिश्ते की प्रगाढ़ता कायम रखने पर सहमति बनी है. पीएम मोदी ने कहा, हम अपने संबंधों में नया तालमेल कायम करने में सफल रहे हैं और हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी को उद्देश्यपूर्ण और कार्रवाई उन्मुख बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी खाका तैयार किया है.

पीएम मोदी ने कहा, मैने यूएई में भारतीय नागरिकों के हितों का ख्याल रखने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अबुधाबी में एक मंदिर के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के लिए भी राजकुमार को धन्यवाद दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गणतंत्र दिवस, अबु धाबी, शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान, नरेंद्र मोदी, Republic Day, Abu Dhabi, Narendra Modi