विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2018

Republic day 2018: बीएसएफ की महिला जवानों ने बाइक पर दिखाया करतब, तस्वीरों में देखिए 69वें गणतंत्र दिवस का जश्न

तिरंगे की सलामी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरता पुरस्कार बांटे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 9.30 बजे अमर ज्योति जवान पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. आज परेड में कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियां राजपथ की शान बढ़ाई. आसियान में शामिल देश थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यामांर, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई के नेता भी कार्यक्रम में शामिल रहे.

Republic day 2018: बीएसएफ की महिला जवानों ने बाइक पर दिखाया करतब, तस्वीरों में देखिए 69वें गणतंत्र दिवस का जश्न
गणतंत्र दिवस समारोह
नई दिल्ली:

भारत का 69वां गणतंत्र दिवस   समारोह में बीएसएफ की महिला जवानों ने  बाइक पर करतब दिखाकर सभी का मन मोह लिया. राष्ट्रपति कोविंद ने भी उनका तालियां बजाकर स्वागत किया और दर्शकदीर्घा में बैठे लोगों ने भी उनका उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम की शुुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के साथ सलामी ली. इस दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री, लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. तिरंगे की सलामी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरता पुरस्कार बांटे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 9.30 बजे अमर ज्योति जवान पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. आज परेड में कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियां राजपथ की शान बढ़ाई. आसियान में शामिल देश थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यामांर, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई के नेता भी कार्यक्रम में शामिल रहे.

तस्वीरों में देखिए गणतंत्र दिवस समारोह का जश्नbsf women
(बीएसएफ की महिला जवान)
 

sukhoi

(सुखोई विमान ने भी भरी उड़ान)


tableaux

(आकाशवाणी की झांकी इस बार पहली बार निकाली गई है)
 
tableaux

(मध्य प्रदेश की झांकी)

rahul gandhi

(कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी)

tableaux

(कर्नाटक की झांकी)
 
tableaux

(आकाशवाणी की झांकी पहली बार शामिल हुई परेड में)

tableaux
 
indian army

(भारतीय जवान सलामी देते)
india army

(सीआरपीएफ के जवान)

indian missile

(भारतीय सेना का रडार सिस्टम)
 
indian tanks

(भारतीय सेना का मिसाइल सिस्टम)

india army

(जवान सलामी देते हुए)
 
tanks

(भारतीय सेना के टैंक)
 
parade

awarded by president

​(सम्मान देते राष्ट्रपति कोविंद)

president kovind

(तिरंगे को सलामी देते राष्ट्रपति कोविंद)

kovind

( राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत करते पीएम मोदी)
 

amar jyoti

(अमर ज्योति में श्रद्धांजलि अर्पित करते पीएम मोदी)

पीएम मोदी ने किया आसियान देशों के नेताओं का स्वागत
asean

asean


asean
asean
asean

कहां हुआ था देश की पहली गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन? आइए जानें...

क्या है आसियान 
आसियान यानी दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन जिसे दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ मिलकर बनाया गया है. इस संगठन का उद्देश्य सभी 10 देशों के बीच आर्थिक साझेदारी, व्यापार में बढ़ावा देना है. इसके साथ ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करना है. इस संगठन का मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है. इस बार असियान देशों के नेता भारत के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. इसको भारत की बेहतरीन विदेश नीति का हिस्सा माना जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com