विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2019

हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार स्वयं प्रकाश का निधन

हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार स्वयं प्रकाश का शनिवार सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनकी पुत्री अंकिता ने बताया कि वह पिछले एक माह से रक्त कैंसर से जूझ रहे थे.

हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार स्वयं प्रकाश का निधन
हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार स्वयं प्रकाश (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार स्वयं प्रकाश का शनिवार सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनकी पुत्री अंकिता ने बताया कि वह पिछले एक माह से रक्त कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें तीन चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुंबई के सांताक्रूज स्थित विद्युत शव दाहगृह में उनका शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. स्वयं प्रकाश हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में सतर्कता अधिकारी और हिंदी अधिकारी रहे थे. विगत लगभग दो दशकों से वह भोपाल में रह रहे थे.

 प्रगतिशील लेखक संघ की मुखपत्रिका 'वसुधा ' और बच्चों की चर्चित पत्रिका 'चकमक' के सम्पादक रहे स्वयं प्रकाश के एक दर्जन से अधिक कहानी संग्रह और पांच उपन्यास प्रकाशित हुए थे. उन्हें साहित्य अकादमी ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से छपी बच्चों की पुस्तक 'प्यारे भाई रामसहाय' के लिए बाल साहित्य का अकादेमी पुरस्कार दिया था. इसके अलावा उन्हें पहल सम्मान, भवभूति सम्मान, कथाक्रम सम्मान, वनमाली पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान दिये गये थे. उनकी आत्मकथात्मक कृति 'धूप में नंगे पांव' का प्रकाशन इसी वर्ष हुआ था. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई और कितना मिलेगा वजीफा?
हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार स्वयं प्रकाश का निधन
100 दिन बाद मोदी 3.0 का रिपोर्ट कार्ड : 'संकल्प वही, उद्देश्य वही' और विकास की तीन गुना ज्यादा रफ्तार
Next Article
100 दिन बाद मोदी 3.0 का रिपोर्ट कार्ड : 'संकल्प वही, उद्देश्य वही' और विकास की तीन गुना ज्यादा रफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com