भारत ने नेपाल से कहा, दवाओं वाले वाहन दूसरे रास्ते से भेजने को तैयार

भारत ने नेपाल से कहा, दवाओं वाले वाहन दूसरे रास्ते से भेजने को तैयार

विकास स्वरूप

नई दिल्ली:

प्रमुख व्यापारिक बिन्दुओं पर नाकेबंदी के कारण नेपाल के दवाओं और अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी से जूझने के बीच, भारत ने गुरुवार को कहा कि वह नेपाल में दवाओं से भरे वाहनों को दूसरे रास्ते से भेजने और यहां तक कि हवाई मार्ग से दवाओं की आपूर्ति में मदद के लिए तैयार है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोहराया कि भारत द्वारा 'कोई नाकेबंदी नहीं' है और समस्या राजनीतिक प्रकृति की है जिसे नेपाली नेतृत्व को वार्ता के जरिये सुलझाना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि भारत ने नेपाल से कहा है कि वह दवाओं वाले वाहन भेजने में मदद के लिए तैयार है। हम हवाई मार्ग से भी मदद को तैयार हैं। नेपाल में दवाओं का आयात करने वालों को भी उन सीमा क्रासिंग का उपयोग करने का सुझाव दिया जाता है जहां आपूर्ति में कोई विरोध और बाधा नहीं है।