विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

नए नोटों की जरूरत पर रिजर्व बैंक की नजर : वित्त मंत्री अरुण जेटली

नए नोटों की जरूरत पर रिजर्व बैंक की नजर : वित्त मंत्री अरुण जेटली
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नए नोटों की जरूरत पर नजर रख रहा है और उसी के मुताबिक प्रिटिंग के लिए ऑर्डर दे रहा है. संसद में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक लिखित जवाब में कहा, "आरबीआई नियमित तौर पर नोटों की जरूरतों पर नजर रखता है और उसी के मुताबिक नए नोटों को छापने का आदेश देता है."

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में शुक्रवार को एक लिखित जवाब में कहा, "स्टॉक की स्थिति, बैंक नोटों की नई श्रृंखला के उत्पादन में बढ़ोतरी, सभी करेंसी चेस्ट को आपूर्ति में तेजी लाने को ध्यान में रखते हुए प्रबंध किए गए हैं. बैंक नोटों को प्रेस से हवाई जहाजों से भी गंतव्यों तक भेजा रहा है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई, अरुण जेटली, नए नोट, Reserve Bank Of India, RBI, Arun Jaitely, New Notes