विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

ग्रोथ बढ़ाने के लिए RBI गवर्नर राजन आज कर सकते हैं ब्याज दरों में कटौती का ऐलान

ग्रोथ बढ़ाने के लिए RBI गवर्नर राजन आज कर सकते हैं ब्याज दरों में कटौती का ऐलान
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन आज यानी मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा पेश करेंगे। आर्थिक विकास को गति देने के लिहाज से रेपो रेट में 0.25 फ़ीसदी की कटौती की जा सकती है। अगर यह फैसला ले लिया जाता है तो रेपो रेट 7 फ़ीसदी हो जाएगी।

क्या आप जानते हैं क्या होता है रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट?

कई कारकों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा फैसला...
महत्वपूर्ण नीतिगत दरों पर फैसला करते समय राजन विभिन्न कारकों मसलन निचली मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन में सुस्ती, सामान्य से कम मॉनसून और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों बढ़ोतरी के फैसले को टालने आदि को ध्यान में रखेंगे। चीन में सुस्ती के भारत पर असर को कम करने के लिए रिजर्व बैंक गवर्नर पर वित्त मंत्रालय के अलावा उद्योग का भी ब्याज दरों में कटौती के लिए दबाव है।

बैंकरों की राय है कि...
ज्यादातर बैंकरों की राय है कि मुद्रास्फीति में कमी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा यथास्थिति कायम रखने से रिजर्व बैंक के लिए रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 7 प्रतिशत पर लाने की गुंजाइश बनी है।

जेटली पिछले हफ्ते कह चुके हैं कि...
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी पिछले सप्ताह कहा था कि अब ब्याज दरें नीचे आनी चाहिए। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा कि उसे उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक रेपो दरों में चौथाई फीसदी की कटौती कर इसे सात प्रतिशत पर लाएगा।

SBI चेयरपर्सन ने कहा, गुंजाइश तो बनती है...

भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि आगामी महीनों में खाद्य वस्तुओं के दाम चढ़ने की संभावना नहीं है, ऐसे में ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बनती है। भट्टाचार्य ने कहा, ‘मेरा अभी भी मानना है कि देश में नीतिगत दरों में कटौती की गुंजाइश है। कितनी अभी यह कह पाना मुश्किल है।’ यूनियन बैंक आफ इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में चौथाई फीसदी कटौती की संभावना है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com