विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2011

भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखूंगा : रविशंकर

चेन्नई: भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने संघर्ष के बारे में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को खारिज करते हुए आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने आज कहा कि इस बुराई के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। रविशंकर ने सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए यहां एक बयान में कहा कि एक कानून आवश्यक है। हालांकि किसी एक कानून से ही भ्रष्टाचार कम नहीं हो सकता। इसके लिए एक नैतिक और आध्यात्मिक आंदोलन की जरूरत है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते रहे हैं और वह इसके खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे। आध्यात्मिक गुरू ने कहा कि कल ही उन्होंने एक लाख लोगों को रिश्वत नहीं देने या नहीं लेने की शपथ दिलायी। सिंह ने आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे, रामदेव और श्री श्री का आंदोलन आरएसएस-भाजपा की देशव्यापी योजना है ताकि संघ के आतंकवादियों के साथ तार की ओर से ध्यान हटाया जा सके। सिंह ने कहा था कि रामदेव और हजारे संघ-भाजपा के प्लान ए और बी हैं जबकि श्री श्री प्लान सी हैं। उन्होंने श्री श्री को चेतावनी दी कि वे लोग उनका भी उपयोग कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शंकर, दिग्विजय सिंह, Ravi Shankar, Digvijay Singh