यह ख़बर 05 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रतन टाटा मिले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से

खास बातें

  • टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और राज्य में कंपनी की व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार करने की इच्छा जताई।
श्रीनगर:

टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने गुरुवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और राज्य में कंपनी की व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार करने की इच्छा जताई।

अधिकारियों ने कहा कि नाश्ते के समय हुई इस मुलाकात में सूचना प्रौद्योगिकी, हॉस्पीटेलिटी, कृषि उत्पाद तथा कृषि क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार हुआ। अब्दुल्ला तथा टाटा ने इस बात पर सहमति जताई कि साझा लाभ के क्षेत्रों पर विचार करने के लिए राज्य सरकार तथा कंपनी के अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल बैठक करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों के अनुसार टाटा ने कहा कि उनका समूह राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना चाहता है। टाटा कश्मीर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए आए थे। यह कार्य्रकम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आयोजित किया था।