श्रीनगर:
टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने गुरुवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और राज्य में कंपनी की व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार करने की इच्छा जताई।
अधिकारियों ने कहा कि नाश्ते के समय हुई इस मुलाकात में सूचना प्रौद्योगिकी, हॉस्पीटेलिटी, कृषि उत्पाद तथा कृषि क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार हुआ। अब्दुल्ला तथा टाटा ने इस बात पर सहमति जताई कि साझा लाभ के क्षेत्रों पर विचार करने के लिए राज्य सरकार तथा कंपनी के अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल बैठक करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार टाटा ने कहा कि उनका समूह राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना चाहता है। टाटा कश्मीर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए आए थे। यह कार्य्रकम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आयोजित किया था।
अधिकारियों ने कहा कि नाश्ते के समय हुई इस मुलाकात में सूचना प्रौद्योगिकी, हॉस्पीटेलिटी, कृषि उत्पाद तथा कृषि क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार हुआ। अब्दुल्ला तथा टाटा ने इस बात पर सहमति जताई कि साझा लाभ के क्षेत्रों पर विचार करने के लिए राज्य सरकार तथा कंपनी के अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल बैठक करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार टाटा ने कहा कि उनका समूह राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना चाहता है। टाटा कश्मीर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए आए थे। यह कार्य्रकम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आयोजित किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं