विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2019

Maharastra Election के लिए NCP ने जारी की दूसरी लिस्ट, पंकज भुजबल और बाबा अतराम को मिला टिकट

पंकज भुजबल नासिक जिले के नंदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अतराम गढ़चिरौली जिले के अहेरी से मैदान में उतरेंगे.

Maharastra Election के लिए NCP ने जारी की दूसरी लिस्ट, पंकज भुजबल और बाबा अतराम को मिला टिकट
एनसीपी प्रमुख शरद पवार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की
इस सूची में छगन भुजबल के बेटे पंकज और पूर्व मंत्री अतराम का नाम शामिल
इस सूची में तीन महिला उम्मीदवारों को भी दिया गया टिकट

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharastra Election) के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बृहस्पतिवार को जारी की. दूसरी सूची में राकांपा (NCP) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के बेटे पंकज और राज्य के पूर्व मंत्री धरमराव बाबा अतराम का नाम शामिल किया गया है. पंकज भुजबल नासिक जिले के नंदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अतराम गढ़चिरौली जिले के अहेरी से मैदान में उतरेंगे. इस सूची में तीन महिला उम्मीदवारों - दीपिका चव्हाण (बगलान सीट), सरोज आहिरे (देवलाली) और सुलक्षणा शिलवंत (पिंपरी) के नाम भी शामिल हैं. 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भावुक हुए अजित पवार, कहा-शरद पवार पर लगे आरोपों से दुखी होकर दिया इस्तीफा

बता दें कि शरद पवार नीत पार्टी चुनाव के लिए अब तक 97 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बुधवार को जारी 77 उम्मीदवारों की पहली समेकित सूची में अजित पवार, जयंत पाटिल और छगन भुजबल जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम था. राकांपा, कांग्रेस एवं अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रही है. राज्य में विधानसभा की 288 सीट हैं. गठबंधन में शामिल राकांपा और कांग्रेस ने घोषणा की है कि वे 125-125 सीटों पर लड़ेंगे और शेष सीटें गठबंधन के अन्य सहयोगियों के लिए है.

Video: क्या इस चुनाव में बचा रह पाएगा शरद पवार का किला?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: