विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2013

नाबालिग से बलात्कार के आरोप में 53 वर्षीय किसान गिरफ्तार

तमिलनाडु/सलेम: सलेम जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने 53 वर्षीय एक किसान को गिरफ्तार किया है।

दो पत्नियों के पति इस किसान को 15 वर्षीय पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।

दसवीं कक्षा की यह छात्रा 12 जून को यहां स्थित कमंदापत्ती गांव के खेतों में भेड़ चरा रही थी, तभी सेल्वन इसे बहला-फुसला कर पास की झोपड़ी में ले गया।

उसने लड़की को कथित रूप से नशीला पदार्थ मिला नारियल पानी पीने को दिया और जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ बलात्कार किया।

लड़की ने घर लौट कर अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु में बलात्कार, बलात्कार, रेप, नाबालिग से बलात्कार, Tamilnadu, Rape, Rape With Minor