विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2013

रेप के आरोप के बाद डॉक्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

मेरठ: मेरठ जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र में एक किशोरी से कथित रेप के आरोपी डॉक्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीयूएमएस डॉक्टर चंद्रपाल सिंह टीपी नगर के चौहानपुरी नई बस्ती इलाके के निवासी थे। घर पर ही उनका क्लीनिक था।

गुरुवार को को पड़ोस की एक किशोरी ने डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, गुरुवार को डॉक्टर ने घर पर अकेली पाकर किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे और डॉक्टर भाग गया।

पुलिस ने पूछताछ के लिए डॉक्टर को फोन कर थाने बुलाया था, लेकिन वह थाने नहीं गया और घर से एक किमी दूर शिवपुरम रेलवे लाइन पर ऋषिकेश पैसेंजर के आगे कूद कर उसने जान दे दी।

मृतक की पत्नी ने पति पर लगे रेप के आरोपों को नकारते हुए कहा, सभासद चुनाव की रंजिश निकालने के लिए विरोधियों ने उन पर बदनामी का ऐसा आरोप लगाया कि जिसको वह सहन नहीं कर सके और जान दे दी। पिछले साल डॉक्टर ने नगर निगम में सभासद का चुनाव भी लड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेप के आरोपी ने की खुदकुशी, मेरठ रेप, Rape Accused Commits Suicide, Meerut Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com