
बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि राम मंदिर पर देरी होने से हिंदू समुदाय चिंतित है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राम मंदिर पर बीजेपी महासचिव राम माधव ने दिया बयान
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में देरी से हिंदू समुदाय चिंतित है
राम माधव ने कहा इस मामले में देरी होना दुर्भाग्यपूर्ण है
अगर राम मंदिर पर कोर्ट में देरी होती है तो संसद में बिल आएगा : स्वामी रामदेव
राम माधव ने यह बातें न्यूज एजेंसी एएनआई से कही, जब उनसे संघ के सर कार्यवाहक भैय्याजी जोशी द्वारा राम मंदिर पर दिए गए बयान पर पूछा गया. भैयाजी जोशी ने कहा राम मंदिर पर कहा था, "अगर जरूरत पड़ी तो आरएसएस राम मंदिर के लिए 1992 जैसा आंदोलन शुरू करने में भी नहीं हिचकेगा, लेकिन मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से कुछ सीमाएं हैं." उन्होंने यह बात तब कही जब पूछा गया कि था कि क्या संघ राम मंदिर निर्माण के लिए 1990 के दशक जैसा आंदोलन शुरू करेगा. जोशी ने यह भी कहा कि संघ अयोध्या में राम मंदिर के लिए 30 साल से आंदोलन कर रहा है.
न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बना सकती है: जस्टिस चेलमेश्वर
भैय्याजी जोशी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘हम उच्चतम न्यायालय का सम्मान करते हैं और उनसे अनुरोध करते हैं कि हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखा जाए. अदालत के फैसले का इंतजार लंबा हो गया है. चूंकि मामला 29 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, तो हमें लगा कि हिंदुओं को दिवाली से पहले खुशखबरी मिल जाएगी लेकिन उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई टाल दी.”
VIDEO: बड़ी खबर: 'जरूरी हुआ तो 1992 जैसा आंदोलन'
वहीं, योग गुरु रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की शनिवार को कड़ी वकालत की और कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय मामले में जल्द फैसला नहीं देता तो संसद में कानून लाया जाना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं