विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2021

पीएम मोदी के भाषण के बाद बोले किसान नेता राकेश टिकैत, हमने कब कहा MSP खत्म हो रहा है

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, 'हमने कब कहा कि MSP खत्म हो रहा है. हमने कहा कि MSP पर एक कानून बनना चाहिए.'

पीएम मोदी के भाषण के बाद बोले किसान नेता राकेश टिकैत, हमने कब कहा MSP खत्म हो रहा है
राकेश टिकैत BKU के प्रवक्ता हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए आज (सोमवार) किसान आंदोलन की भी चर्चा की और किसानों से आंदोलन खत्म कर बातचीत करने का न्योता दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि MSP था, MSP है और MSP जारी रहेगा. अब पीएम मोदी के इस बयान के बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बयान आया है.

राकेश टिकैत ने कहा, 'हमने कब कहा कि MSP खत्म हो रहा है. हमने कहा कि MSP पर एक कानून बनना चाहिए. अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इससे फायदा होगा. अभी MSP पर कोई कानून नहीं है और किसान ट्रेडर्स के हाथों लूट लिया जाता है.'

संसद में किसान आंदोलन पर बोले PM मोदी- 'प्रदर्शन खत्म कीजिए, सब मिल-बैठकर बात करेंगे'

पीएम मोदी ने सदन में अपने संबोधन में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा, 'हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं. मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं.' पीएम ने इसके साथ ही सदन के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रहेगा. उन्होंने कहा, 'MSP था, MSP है और MSP रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.'

'हमें दुनिया से सीखने की जरूरत नहीं, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी' : संसद में ये 5 बड़ी बातें बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आप लोगों ने एफडीआई के बारे में तो सुना होगा, फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट. एक नया FDI इस बीच हमारे सामने आया है और इसका मतलब है फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी. देश को इस एफडीआई से जरूर बचना होगा.' दरअसल प्रधानमंत्री ने जिस नए एफडीआई का यहां जिक्र किया है, उससे उनका मतलब किसान आंदोलन के दौरान विदेशी सेलिब्रिटीज़ द्वारा आंदोलन का समर्थन करने से था. पॉप सिंगर रिहाना, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और पूर्व अडल्ट स्टार मिया खलीफा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

VIDEO: हम छोटे किसानों के लिए काम कह रहे हैं, राज्यसभा में बोले PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com