शीना बोरा (फाइल फोटो)
मुंबई:
मुंबई के चर्चित शीना बोरा हत्याकांड की जांच की अगुवाई कर रहे मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया जल्द ही इस केस से दूर किए जा सकते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि क्या इस केस में राकेश मारिया के मार्गदर्शन की अभी भी जरूरत है या नहीं।
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्रालय के वरिष्ठ नौकरशाह केपी बक्शी ने कहा है कि उन्होंने डीजीपी संजीव दयाल से कहा कि क्या इस मामले में जांच के लिए राकेश मारिया के मार्गदर्शन की और जरूरत है या नहीं। सरकार ने मामले में स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की है।
एनडीटीवी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि खुद राकेश मारिया भी अब इस केस के साथ नहीं रहना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के आरोपियों से खुद राकेश मारिया ने घंटों पूछताछ की और इस केस के खुलासे और जांच प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। इस मामले में कथित रूप से अतिसक्रिय होने के चलते सरकार ने दो हफ्ते पहले उनका तबादला कर दिया था और उन्हें मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटा दिया था। मीडिया में काफी चर्चा होने के बाद सरकार ने साफ किया था कि इस मामले की जांच राकेश मारिया करते रहेंगे।
सूत्र बताते हैं कि मारिया का मानना था कि इस मामले में जिसमें तमाम रसूखदार लोग और पैसे वाले लोगों का लेना-देना रहा, के खुलासे के कारण उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था। वहीं उनका तर्क रहा है कि इस मामले में जांच में उनके मातहत आने वाले जो अधिकारी थे उन्हें इंद्राणी मुखर्जी कथित रूप से अपने ऊंचे संबंधों का हवाला देकर धौंस दे रही थीं और इतना ही नहीं वह जानबूझकर सारी बातें अंग्रेजी में कर रही थी ताकि पुलिसवालों को जांच में दिक्कत आए। मारिया की ओर से कहा गया कि वह इसलिए मामले में ज्यादा लगे क्योंकि अन्य अधिकारियों का हाथ अंग्रेजी में कुछ तंग था।
बता दें कि शीना बोरा की जब कथित रूप से 2012 हत्या की गई थी तब उसकी उम्र 24 वर्ष की थी। कहा जाता है कि शीना बोरा को उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी अपनी छोटी बहन बताया करती थी। लोगों से उसने शीना का यही परिचय कराया था।
उल्लेखनीय है कि शीना बोरा के बारे में इंद्राणी ने उसके जानने वालों को यही बताया था कि वह अमेरिका चली गई है, आगे की पढ़ाई के लिए। इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी से भी पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ की थी। पुलिस ने इन दोनों द्वारा बनाई की मीडिया कंपनी के लेन-देन के बारे में भी जानकारी हासिल की थी। गौरतलब बात यह भी रही कि पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी और शीना बोरा में संबंध थे और दोनों की सगाई भी हो गई थी।
कहा जाता है कि इंद्राणी को राहुल से शीना के संबंधों पर ऐतराज था और वह इस बात से शीना को रोक रही थी।
आरोप है कि जब से राकेश मारिया इस केस से दूर हुए हैं तब से इस मामले की जांच कुछ धीमी हुई है और पुलिस को अभी चार्जशीट फाइल करनी है। सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
(राकेश मारिया)
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्रालय के वरिष्ठ नौकरशाह केपी बक्शी ने कहा है कि उन्होंने डीजीपी संजीव दयाल से कहा कि क्या इस मामले में जांच के लिए राकेश मारिया के मार्गदर्शन की और जरूरत है या नहीं। सरकार ने मामले में स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की है।
(इंद्राणी मुखर्जी)
एनडीटीवी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि खुद राकेश मारिया भी अब इस केस के साथ नहीं रहना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के आरोपियों से खुद राकेश मारिया ने घंटों पूछताछ की और इस केस के खुलासे और जांच प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। इस मामले में कथित रूप से अतिसक्रिय होने के चलते सरकार ने दो हफ्ते पहले उनका तबादला कर दिया था और उन्हें मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटा दिया था। मीडिया में काफी चर्चा होने के बाद सरकार ने साफ किया था कि इस मामले की जांच राकेश मारिया करते रहेंगे।
(शीना और राहुल)
सूत्र बताते हैं कि मारिया का मानना था कि इस मामले में जिसमें तमाम रसूखदार लोग और पैसे वाले लोगों का लेना-देना रहा, के खुलासे के कारण उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था। वहीं उनका तर्क रहा है कि इस मामले में जांच में उनके मातहत आने वाले जो अधिकारी थे उन्हें इंद्राणी मुखर्जी कथित रूप से अपने ऊंचे संबंधों का हवाला देकर धौंस दे रही थीं और इतना ही नहीं वह जानबूझकर सारी बातें अंग्रेजी में कर रही थी ताकि पुलिसवालों को जांच में दिक्कत आए। मारिया की ओर से कहा गया कि वह इसलिए मामले में ज्यादा लगे क्योंकि अन्य अधिकारियों का हाथ अंग्रेजी में कुछ तंग था।
बता दें कि शीना बोरा की जब कथित रूप से 2012 हत्या की गई थी तब उसकी उम्र 24 वर्ष की थी। कहा जाता है कि शीना बोरा को उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी अपनी छोटी बहन बताया करती थी। लोगों से उसने शीना का यही परिचय कराया था।
(पुलिस हिरासत में इंद्राणी)
उल्लेखनीय है कि शीना बोरा के बारे में इंद्राणी ने उसके जानने वालों को यही बताया था कि वह अमेरिका चली गई है, आगे की पढ़ाई के लिए। इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी से भी पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ की थी। पुलिस ने इन दोनों द्वारा बनाई की मीडिया कंपनी के लेन-देन के बारे में भी जानकारी हासिल की थी। गौरतलब बात यह भी रही कि पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी और शीना बोरा में संबंध थे और दोनों की सगाई भी हो गई थी।
कहा जाता है कि इंद्राणी को राहुल से शीना के संबंधों पर ऐतराज था और वह इस बात से शीना को रोक रही थी।
(शीना और राहुल)
आरोप है कि जब से राकेश मारिया इस केस से दूर हुए हैं तब से इस मामले की जांच कुछ धीमी हुई है और पुलिस को अभी चार्जशीट फाइल करनी है। सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शीना बोरा हत्याकांड, इंद्राणी मुखर्जी, राकेश मारिया, मुंबई पुलिस, Sheena Bora Murder, Indrani Mukherjea, Mumbai Police, Rakesh Maria