विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2012

मतगणना रुकवाई गई, झारखंड रास चुनाव रद्द होने की संभावना बढ़ी

रांची: शुक्रवार सुबह ही एक कार से दो करोड़ रुपये बरामद होने के बाद झारखंड के राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने मतगणना रुकवा दी है, जिससे चुनाव रद्द होने की संभावना बढ़ गई है।

इससे पहले, आज सुबह ही आईटी विभाग की टीम ने रांची के पास एक कार से दो करोड़ रुपये बरामद किए थे। इसी कड़ी में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जमशेदपुर में प्रकाश खेवानी के घर पर छापेमारी भी की। बताया गया कि खेवानी के निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल के साथ संबंध हैं। इसके बाद चुनाव में धांधली की आशंका के मद्देनजर आयकर विभाग राज्य में कई जगह छापेमारी करता रहा। जिस कार से दो करोड़ रुपये बरामद किए गए, वह राज्यसभा के निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल के भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में दो राज्यसभा सीटों के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना उम्मीदवार उतारा था, और उसने बीजेपी विधायकों से समर्थन मांगा था। सो, मैदान में जेएमएम के संजीव कुमार, कांग्रेस के प्रदीप बालमुचु, झारखंड विकास मोर्चा के प्रवीण सिंह और दो निर्दलीय आरके अग्रवाल और पवन धूत शामिल थे।

इससे पूर्व, चुनाव में वोटों की खरीद-फरोख्त की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने आयकर विभाग को सक्रिय कर दिया था, और पैसे का दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। चुनाव आयोग ने सांसद गुरुदास दास गुप्ता और बाबूलाल मरांडी की ओर से दी गई शिकायत पर यह आदेश दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com