कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार कपिल सिब्बल के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने पर मंगलवार को अमेठी के एक विधायक सहित अपने छह विधायकों को निष्कासित कर दिया। पार्टी से निष्कासित किए गए विधायकों में संजय प्रताप जायसवाल (बस्ती), माधुरी वर्मा (बहराइच), विजय दुबे (कुशीनगर), मोहम्मद मुस्लिम (टिलोई-अमेठी), दिल नवाज खान (बुलंदशहर) और नवाब कासिम अली खान (रामपुर) हैं ।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में फैसले की घोषणा की जो उत्तर प्रदेश में पिछले शनिवार को राज्यसभा चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधि थे। उल्लेखनीय है कि सिब्बल ने भाजपा समर्थित प्रीति महापात्र के खिलाफ जीत दर्ज की थी और अन्य दलों के समर्थन से राज्यसभा सीट हासिल की थी ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव आजाद ने कहा कि निष्कासित छह विधायकों में से तीन ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया। बाकी तीन ने बसपा के पक्ष में वोट दिया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रॉस वोटिंग तथा हरियाणा में राज्यसभा चुनाव विवाद ने दिखाया कि भगवा दल ने जीत दर्ज करने के लिए 'शक्ति के दुरुपयोग' कर हर तरीका अपनाया ।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां सहयोगात्मक संघवाद की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्र धन-बल का इस्तेमाल करता है और सरकार राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए अनुचित साधनों से प्रभाव डालती है। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में 'बड़ी साजिश' में भारत सरकार की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए आजाद ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरे का पूर्वाभास देता है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में फैसले की घोषणा की जो उत्तर प्रदेश में पिछले शनिवार को राज्यसभा चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधि थे। उल्लेखनीय है कि सिब्बल ने भाजपा समर्थित प्रीति महापात्र के खिलाफ जीत दर्ज की थी और अन्य दलों के समर्थन से राज्यसभा सीट हासिल की थी ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव आजाद ने कहा कि निष्कासित छह विधायकों में से तीन ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया। बाकी तीन ने बसपा के पक्ष में वोट दिया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रॉस वोटिंग तथा हरियाणा में राज्यसभा चुनाव विवाद ने दिखाया कि भगवा दल ने जीत दर्ज करने के लिए 'शक्ति के दुरुपयोग' कर हर तरीका अपनाया ।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां सहयोगात्मक संघवाद की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्र धन-बल का इस्तेमाल करता है और सरकार राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए अनुचित साधनों से प्रभाव डालती है। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में 'बड़ी साजिश' में भारत सरकार की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए आजाद ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरे का पूर्वाभास देता है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राज्यसभा चुनाव, कपिल सिब्बल, जनार्दन द्विवेदी, गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस पार्टी से निष्कासन, क्रॉस वोटिंग, Rajya Sabha, Kapil Sibal, Janardan Dwivedi, Ghulam Nabi Azad, Cross Voting, Expulsion From Congress