विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ जवान घायल

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ जवान घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शुक्रवार को घायल हो गया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'सुबह 10 बजे के आसपास राजौरी के भीमबेर गली उप-सेक्टर में स्नाइपर राइफल से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.' उन्होंने कहा कि छह दिनों के भीतर संघर्ष विराम उल्लंघन की यह पहली घटना है.

घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, राजौरी, संघर्ष विराम उल्लंघन, बीएसएफ, Jammu Kashmir, Ceasefire Violation, BSF