विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

1000, 500 के नोटों का बंद होना कालेधन के लिए बड़ा झटका : राजनाथ सिंह

1000, 500 के नोटों का बंद होना कालेधन के लिए बड़ा झटका : राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को बंद करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का मंगलवार को स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय को कालाधन और जाली नोटों को एक बड़ा झटका लगा है.

सिंह ने एक बयान में प्रधानमंत्री के इस निर्णय को 'साहसिक' बताया और कहा कि 1,000 और 500 रुपये के नोटों के बंद होने के साथ भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई अब मजबूत होगी.

उन्होंने कहा, ''1,000 रुपये और 500 के नोटों को खत्म कर प्रधानमंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था में जाली नोटों के प्रवाह और काला धन पर एक तगड़ा प्रहार किया है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, 500-1000 के नोट, काला धन, Rajnath Singh, Narendra Modi, 500-1000 Notes, Black Money