
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में सरकारी कामकाज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह संभालेंगे। इस आशय के निर्देश प्रधानमंत्री स्वयं देकर गए हैं। इसका मतलब है कि राजनाथ सिंह सरकार में नंबर दो की हैसियत रखते हैं।
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट सचिव अजित सेठ ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अतिरिक्त विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजे गए एक नोट में यह जानकारी दी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि उक्त चिट्ठी की एक प्रति प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को भी भेजी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी सरकार, गृहमंत्री, अजित सेठ, Rajnath Singh, Narendra Modi, Modi Government, Home Minister, Ajit Seth